यूपी में सपा नेता की चुनाव प्रचार से लौटते समय गला रेतकर कर दी गई हत्या
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले के तुलसीपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party) के स्थानीय नेता एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की गला रेत कर हत्या (murder) कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।
9 जनवरी को अयोध्या में होने वाली सपा की विजय रथ यात्रा को अखिलेश यादव ने किया रद्द
हालात की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल (police force) तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की अज्ञात हमलावरों (attackers) द्वारा हत्या की घटना के संबंध में महत्त्वपूर्ण सुराग देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम (prize) दिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री एस. पी. यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल (hospital) पहुँचे और हत्यारों (murderers) की गिरफ्तारी की माँग की।
कोविड के बढ़ते केसों ने फिर धीमी कर दी सात फेरों की चाल, तेजी से रद्द हो रही शादियों की बुकिंग