फेमस हेयर स्टाइलिस्ट Javed Habib पर दर्ज हुआ मुकदमा, थूक लगाकर काट रहे थे महिला का बाल
मुजफ़्फ़रपुर। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Hair Stylist Javed Habib) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। इसके बाद वह मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। दरअसल, इसमें वह एक महिला के बालों में थूक लगाकर काटते हुए दिखे, जिसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। महिला ब्यूटिशियन की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
यह मुकदमा महामारी अधिनियम (Epidemic Act) संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है। हालांकि, वीडियो के वायरल (video viral) होने के बाद जावेद हबीब ने माफी माँग ली है। जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी माँगता हूँ। हालांकि, जावेद हबीब ने माफी माँगते वक्त थूक की बात नहीं की और कहा कि उनके ‘कुछ शब्दों’ से ठेस पहुँची है जिसके लिए वे माफी माँगते हैं।
यूपी के मेरठ में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
जावेद हबीब ने कहा, ‘मेरे सेमिनार (seminar) में हुए कुछ वर्ड को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुँची है, एक ही बात बोलना चाहूँगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं वह प्रोफेशनल (professional) सेमिनार होते हैं, मतलब जो हमारे प्रोफेशन के अंदर काम करते हैं, और हमारे लंबे शो होते हैं, इसलिए इसे ह्यूमरस (humorous) बनाना पड़ता है, लेकिन आपको अगर ठेस पहुँचा है तो माफ करो न, सॉरी।’