ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर जारी राजनीतिक खींचतान को अनुचित करार देते हुए मायावती ने उच्च स्तरीय जाँच की माँग की

0

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) (BASPA) की अध्यक्ष मायावती (Mayavati) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में पंजाब (Punjab) में हुई चूक पर जारी राजनीतिक खींचतान को अनुचित करार देते हुए घटना की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जाँच (investigation) की माँग की। मायावती ने गुरुवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट (tweet) में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभी हाल के पंजाब दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई है वह अत्यंत चिंता का विषय है।

यूपी के मेरठ में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जाँच (high level fair investigation) जरूरी है, ताकि इसके लिए दोषियों (guilty) को उचित सजा मिल सके तथा आगे ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।’ उन्होंने कहा, ‘पंजाब आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा आमचुनाव (assembly general election) के मद्देनजर इस घटना को लेकर जो राजनीतिक खींचतान, आरोप-प्रत्यारोप व राजनीति (politics) की जा रही है वह भी उचित नहीं है। घटना के संबंध में राजनीति को विराम देकर इसकी गंभीरता के अनुरूप निष्पक्ष जाँच होने देना ही उचित होगा।’

यूपी में सपा नेता की चुनाव प्रचार से लौटते समय गला रेतकर कर दी गई हत्या

Leave A Reply

Your email address will not be published.