ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी के मेरठ में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से और एक व्यक्ति की मौत (death) हुई है जबकि 3121 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (health department) के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मेरठ में कोविड-19 (COVID-19) से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उक्त मरीज पहले से कई गंभीर बीमारियों (serious diseases) से ग्रस्त था और इलाज के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती हुआ था।

मौसम का बदला मिज़ाज, लखनऊ में कोहरा नहीं ले रहा छँटने का नाम

इस दौरान हुई जाँच (test) में पता लगा कि उसे कोविड-19 भी था। अधिकारी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि उसे ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमण था या नहीं। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस (virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,917 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 3121 नए मामले आए हैं। इनमें राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 408, मेरठ (Meerut) में 401 और गाज़ियाबाद (Ghaziabad) में 382 नए मामले आए हैं।

यूपी में सपा नेता की चुनाव प्रचार से लौटते समय गला रेतकर कर दी गई हत्या

Leave A Reply

Your email address will not be published.