ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Assembly elections के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए CAPF के 50 हज़ार जवानों को किया गया तैनात

0

नई दिल्ली। पाँच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के लगभग 50 हज़ार जवानों (Soldiers) को तैनात किया जा रहा है, जिनमें से ज़्यादातर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भेजा जा रहा है, जहाँ सबसे अधिक 403 सीटें हैं और सात चरणों में सबसे लंबी मतदान अवधि (polling period) है।

यूपी समेत पांच राज्‍यों में सात चरणों में होगा मतदान, 10 फरवरी से यूपी में होंगे मतदान

आधिकारिक सू्त्रों ने यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand), मणिपुर (Manipur) और गोवा (Goa) विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। उत्तर प्रदेश में जहाँ 10 फरवरी से सात चरणों में मतदान होगा, वहीं पंजाब (117 सीटों), उत्तराखंड (70 सीटों) और गोवा (40 सीटों) में 14 फरवरी को एक चरण में ही मतदान होगा। जबकि 60 सीटों वाले मणिपुर के मतदाता दो चरणों में मतदान (voting) करेंगे। सभी राज्यों के चुनाव के लिए मतगणना (counting of votes) 10 मार्च को होगी।

क्या भारत में रोजाना आएंगे 10 लाख तक कोरोना केस, जानिए कब होगा पीक पे ,और कब होगा खत्म।

Leave A Reply

Your email address will not be published.