ताजमहल का दीदार करने गए लगभग 271 सैलानी हुए कोरोना संक्रमित
आगरा। आगरा (Agra) में शनिवार को बड़ी तादाद में सैलानियों ने ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार किया। भयंकर सर्दी और कोरोना प्रोटोकॉल्स (Corona protocols) की धज्जियाँ उड़ते हुए ताजमहल में तकरीबन दस हज़ार से भी ज्यादा सैलानी (Tourist) घूमने आए। इसी बीच 24 घंटे के अंदर शहर में कोरोना वायरस (Corona virus) के 271 नये मामले सामने आये हैं।
Assembly Elections के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए CAPF के 50 हज़ार जवानों को किया गया तैनात
वहीं यूपी (UP) में भी कोरोना वायरस के 6 हजार से ज़्यादा केस मिले हैं। पुरातत्वविद (archaeologist) राजकुमार पटेल के अनुसार रविवार को ताजमहल में सैलानियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग (health department) के अनुसार, राज्य में अभी तक तीस लाख एक हज़ार 235 को टीकों की पहली, 17 लाख 25 हजार 620 को दूसरी खुराक लग चुकी है, तथा 15 से 18 वर्ष के 21680 किशोरों को वैक्सीन (vaccine) लग चुकी है। जिलाधिकारी (DM) आगरा प्रभु नारायण सिंह ने लोगों से मास्क (mask) पहनकर दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की है।
यूपी समेत पांच राज्यों में सात चरणों में होगा मतदान, 10 फरवरी से यूपी में होंगे मतदान