ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही BJP ने जारी किया अपना पहला चुनावी पोस्टर

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को कर दिया है। इसी के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है। चुनाव तारीख का ऐलान होते ही यूपी बीजेपी (UP BJP) ने अपना पहला चुनावी पोस्टर जारी कर दिया। पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) के चेहरे पर ही लड़ेगी।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेल प्रशासन ने 6 कुख्यात अपराधियों को अलग-अलग जेल में किया शिफ़्ट

इसके साथ ही इसपर भी मुहर लग गई है कि बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ही होंगे। यूपी बीजेपी की ओर से जारी चुनावी पोस्टर पर लिखा है- “मोदी हैं तो मुमकिन है, योगी हैं तो यकीन है…।” इससे पहले देखा जा चुका है कि यूपी (UP) में योजनाओं के शिलान्यास (foundation stone of schemes) और लोकार्पण कार्यक्रम (launch event) में पीएम मोदी और सीएम योगी साथ-साथ रहे। पीएम मोदी अक्सर सीएम योगी की तारीफ करते रहते हैं। उधर, चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत (overwhelming majority) से सरकार भी बनने का दावा किया है।

चुनाव आयोग का सख़्त आदेश, 15 जनवरी तक नहीं होगी कोई भी चुनावी रैली, पदयात्रा व रोड शो

Leave A Reply

Your email address will not be published.