ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वाराणसी में CGST की टीम ने गुटखा कारोबारी लक्ष्मीकांत पांडेय के घर की छापेमारी, टैक्स हेराफेरी की जताई आशंका

0

वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले आयकर विभाग (IT Raid) और सीजीएसटी टीम का एक्शन जारी है। कानपुर (Kanpur) और कन्नौज (Kannauj) के बाद अब वाराणसी (Varanasi) में सीजीएसटी (CGST) की टीम ने गुटखा कारोबारी (gutkha trader) लक्ष्मीकांत पांडेय के घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि गुटखा कारोबारी लक्ष्मीकांत पांडेय पर कर चोरी का आरोप है।

यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही BJP ने जारी किया अपना पहला चुनावी पोस्टर

कई घंटों तक छापेमारी करने के बाद सीजीएसटी की टीम वापस दिल्ली (Delhi) लौट गई है। हालांकि, दिल्ली से छापा मारने पहुँची सीजीएसटी की टीम ने गुटखा कारोबारी लक्ष्मीकांत पांडेय के घर से कारोबार से जुड़े कुछ कागज़ात (Papers) खंगाले हैं और पुराने बिल समेत कई कागज टीम अपने साथ ले गई है। टीम को टैक्स हेराफेरी (tax evasion) की आशंका जताई जा रही है। गुटखा कारोबारी के यहाँ से नकदी की बरामदगी (cash recovered) हुई है या नहीं, इस बारे में टीम ने कुछ भी बताने से अभी इनकार किया है। दरअसल, यह मामला पांडेयपुर (Pandeypur) स्थित प्रेम चंद्र नगर कॉलोनी (Prem Chandra Nagar Colony) का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.