चुनाव आयोग का सख़्त आदेश, 15 जनवरी तक नहीं होगी कोई भी चुनावी रैली, पदयात्रा व रोड शो
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में सुरक्षित मतदान के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। यूपी (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि 15 जनवरी तक कोई भी चुनावी रैली (election rally), रोडशो (road show), पदयात्रा (hiking) या साइकिल यात्रा (cycling tour) नहीं होगी।
यूपी समेत पाँच अन्य राज्यों में चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता
8 बजे रात से सुबह 8 बजे तक कोई चुनाव रैली नहीं होगी। सार्वजनिक स्थानों पर कोई नुक्कड़ सभा (street corner) हीं होगी। मतगणना (counting of votes) के बाद कोई भी विजय जुलूस की इजाजत नहीं होगी। कोरोना नियमों (Covid protocols) का पूरी तरह कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों (election officers) को कार्रवाई के अधिकार होंगे। 15 जनवरी के बाद चुनाव आयोग कोरोना के हालातों की समीक्षा करेगा। चुनाव आयोग ने कहा कि दागी उम्मीदवारों (tainted candidates) को अखबारों में अपने आपराधिक मामलों की जानकारी तीन बार प्रकाशित करानी होगी। पार्टियों को भी इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट (website) पर डालनी होगी।
Assembly Elections के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए CAPF के 50 हज़ार जवानों को किया गया तैनात