ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेल प्रशासन ने 6 कुख्यात अपराधियों को अलग-अलग जेल में किया शिफ़्ट

0

यूपी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को देखते हुए जेल प्रशासन (prison administration) ने कुख्यात अपराधियों को अलग-अलग जेलों में शिफ़्ट किया है। इन अपराधियों पर हत्या (murder) जैसे कई गंभीर मामले हैं। इनमें से कई उम्रकैद (life prison) की सज़ा भी काट रहे हैं।

जौनपुर के तिलकधारी सिंह इन्टर कॉलेज में हुई महत्वपूर्ण बैठक, गेम्स एन्ड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी के सदस्य हुए शामिल

आज चुनाव (election) की तारीखों की घोषणा से पहले यूपी (UP) में जेल प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया गया है। हालांकि, अक्सर चुनाव से पहले कुख्यात अपराधियों (notorious criminals) को दूसरे जेलों में शिफ़्ट किया जाता है। न्यूज़ एजेंसी भाषा की जानकारी के मुताबिक, राज्य (state) में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला जेल प्रशासन ने कई खतरनाक अपराधियों को राज्य की अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित (transferred) कर दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और बताया कि चुनाव को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया।

चुनाव आयोग का सख़्त आदेश, 15 जनवरी तक नहीं होगी कोई भी चुनावी रैली, पदयात्रा व रोड शो

Leave A Reply

Your email address will not be published.