यूपी समेत पाँच अन्य राज्यों में चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पाँच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम (election schedule) के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। ये चुनाव आचार संहिता सरकारों (governments), उम्मीदवारों (candidates) और राजनीतिक दलों (political parties) पर लागू होगी। आदर्श आचार संहिता निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा तय किए गए दिशानिर्देश हैं।
Assembly Elections के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए CAPF के 50 हज़ार जवानों को किया गया तैनात
ये दिशानिर्देश चुनाव के समय राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों, सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी के लिये भाषणों, घोषणाओं, चुनाव घोषणा पत्रों और सामान्य आचार से जुड़े हैं। जिन राज्यों में चुनाव (election) होने हैं, उनकी सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश होता है कि जब चुनाव आचार संहिता लागू हो तो सरकार मशीनरी (machinery) और पद (post) का दुरुपयोग न हो।
ताजमहल का दीदार करने गए लगभग 271 सैलानी हुए कोरोना संक्रमित
चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि पाँच राज्यों गोवा (Goa), मणिपुर (Manipur), पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और सरकारों पर आचार संहिता के सभी प्रावधान लागू होंगे। आयोग ने कहा कि गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से संबंधित घोषणाओं या नीतिगत फैसलों के संबंध में आदर्श आचार संहिता केंद्र सरकार पर भी लागू होगी। आयोग ने कहा कि उसने चुनाव आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन (effective implementation) को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।