ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लखनऊ में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह हुए कोरोना पॉज़िटिव

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति (BJP State Election Committee) की सोमवार को बैठक हुई थी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

आचार संहिता के मद्देनजर चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर नहीं होगा पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल

बैठक के बाद राधा मोहन सिंह की कोरोना रिपोर्ट (Corona report) पॉज़िटिव आई है। लेकिन बैठक (meeting) में उनके बगल में बैठे रहे स्वतंत्र देव सिंह बैठक के बाद डोर-टू-डोर कैम्पेन (door-to-door campaign) पर भी गए थे, जहाँ उन्होंने कई जगह मास्क (mask) लगाना भी ज़रूरी नहीं समझा। इतना ही नहीं, स्वतंत्र देव सिंह प्रचार (Publicity) के दौरान मास्क के बिना मतदाताओं (voters) से मिलते हुए दिखे।

काशी विश्वनाथ धाम में ठंड के समय नंगे पैर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पीएम मोदी ने भेजे खास जूते

वह उनके घरों पर पोस्टर चिपकाते और उन्हें तिलक लगाते हुए भी देखे गए। यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने ट्वीट (tweet) करते हुए लिखा है, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट (covid test) करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट (isolate) कर लिया है। लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जाँच (check up) करवा लें।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.