भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आजाद ने पकड़ा अखिलेश यादव का हाथ, सपा का दामन थाम बढ़ेंगे आगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) को टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार अपना कुनबा मजबूत करने में लगे हुए हैं। यही वजह है कि वह लगातार अधिक से अधिक क्षेत्रीय पार्टियों (regional parties) के साथ गठबंधन (alliance) कर रहे हैं और भाजपा को कड़ी टक्कर देने की स्क्रिप्ट (script) लिख रहे हैं।
वाराणसी के घाटों के सफाईकर्मियों को ढाई महीने से नहीं मिला वेतन, गंदगी फैलाकर किया विरोध
नए सहयोगियों को साथ लाने की कोशिशों में अब एक नाम चंद्रशेखर आजाद का भी जुड़ने वाला है। भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ और आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के मुखिया चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) आज अखिलेश यादव से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो चंद्रशेखर आजाद की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर एक सीट पर चुनावी मैदान (electoral ground) में उतरेगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद की अखिलेश यादव से जो बात हुई है उसमें उन्हें दलित (Dalit) चेहरे के रूप में चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
CAA के ख़िलाफ़ आंदोलन करने वाली सदफ जफर को कांग्रेस ने लखनऊ मध्य से दिया टिकट