ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लखनऊ विश्वविद्यालय में 15 से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएँ की गईं स्थगित

0

नई दिल्ली। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षा स्थगित (postponed) कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कल से शुरू होने वाली परीक्षाओं (exams) को स्थगित करने के निर्णय की घोषणा कर दी है। 50 छात्रों के COVID-19 पॉज़िटिव (Corona positive) पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने परिसर को भी बंद कर दिया है।

CAA के ख़िलाफ़ आंदोलन करने वाली सदफ जफर को कांग्रेस ने लखनऊ मध्य से दिया टिकट

फिलहाल सेमेस्टर परीक्षाओं (semester exams) को स्थगित करने के फैसले के साथ माना जा रहा है कि दिसंबर 2021 सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए जल्द ही नई तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट (official website) lkouniv.ac.in पर दी जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों (affiliated colleges) के छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय में बढ़ते कोविड​​​​-19 मामलों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सभी परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया गया है। परीक्षाओं की नई तारीखें जल्द ही www.lkouniv.ac.in पर घोषित (announce) की जाएँगी।”

भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आजाद ने पकड़ा अखिलेश यादव का हाथ, सपा का दामन थाम बढ़ेंगे आगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.