वाराणसी के घाटों के सफाईकर्मियों को ढाई महीने से नहीं मिला वेतन, गंदगी फैलाकर किया विरोध
वाराणसी। धार्मिक नगरी वाराणसी (Varanasi) के अस्सी घाट (Assi Ghat) पर आज सुबह जब लोग पहुँचे तो उसकी सीढ़ियों पर कूड़ा और गंदगी बिखरी पड़ी थी। सुबह बनारस (Banaras) के मंच से थोड़ा आगे सफाईकर्मी नारा (Slogan) लगा रहे थे और अपना विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे थे। पता करने पर मालूम हुआ कि यह सफाईकर्मी (sweeper) निजी कंपनी की ओर से अनुबंधित हैं और इनका काम बनारस के अस्सी घाट से लेकर राजघाट (Rajghat) यानी अंतिम घाट तक सफाई व्यवस्था करना है।
यह लोग इसमें लगे भी हुए हैं लेकिन इन्हें बीते ढाई महीने से सैलरी (salary) नहीं मिली है और इनको अनुबंधित (contracted) करने वाली कंपनी भी इनका सुध नहीं ले रही है। लिहाजा आज इन लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। सफाई कार्य से विरत होकर इन सफाई कर्मचारियों ने अस्सी घाट पर प्रदर्शन के तौर पर कूड़ा फैलाया और नगर निगम (Municipal Corporation) के कर्मचारियों को भी सफाई करने के लिए रोका। इनकी माँग है कि जब तक उनकी बकाया सैलरी नहीं मिलेगी, तब तक वह किसी को भी यहाँ पर काम नहीं करने देंगे।
UPTET का एडमिट कार्ड हुआ जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं उम्मीदवार