ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बनारस के दशाश्वमेध घाट पर दीया जलाकर वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को दी गई श्रद्धांजलि….

0

वाराणसी। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान (Senior journalist Kamal Khan) हमारे बीच नहीं रहे, वह हम सब को अकेला छोड़ कर चले गए। पत्रकारिता जगत (journalism world) में यह एक ऐसी क्षति है जो कभी पूरी नहीं की जा सकती।

राजस्व विभाग के लिपिक रह चुके हस्नूराम आंबेडकरी लड़ने जा रहे हैं 94वाँ चुनाव, लगातार देख रहे हार का मुँह….

अब कोई दूसरा कमाल पत्रकारिता जगत में नहीं आ सकता। उनके जाने की खबर (news) जैसी ही पहुँची वैसे ही पत्रकारिता जगत और उनके चाहने वालों के बीच में शोक की लहर (wave of mourning) दौड़ गई। बनारस (Banaras) से उनका बहुत गहरा नाता था। उनके न रहने की खबर से हर कोई स्तब्ध (stunned) था।

BJP से इस्तीफा देकर SP में शामिल होने पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी ने जताया अफ़सोस

शाम को दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पर गंगा आरती (Ganga Aarti) के बाद दीया जला करके उनको श्रद्धांजलि दी गई और गंगा आरती भी उन्हें समर्पित की गई। साथ ही श्रद्धांजलि (Homage) देने वालों ने कहा कि कमाल आप हमेशा याद आएँगे। बनारस के पत्रकार (journalist) और उनके चाहने वालों ने अपने तरीके से उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।

UP की सत्ताधारी पार्टी BJP ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.