गोरखपुर। देश में मकर संक्रांति (Makarsankranti) का पर्व धूमधाम से आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में शनिवार की सुबह ‘खिचड़ी’ चढ़ाई। इस अवसर पर पत्रकारों (journalists) से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है। इस अवसर पर राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं (pilgrims) द्वारा भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई जाती है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में 15 से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएँ की गईं स्थगित
और आज मुझे भी भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।” इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर दलित पार्टी कार्यकर्ता (dalit party worker) अमृत लाल भारती के आवास पर खिचड़ी खाई थी।
भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आजाद ने पकड़ा अखिलेश यादव का हाथ, सपा का दामन थाम बढ़ेंगे आगे