लंबे अरसे से जेल में बंद आज़म खाँ के बेटे अब्दुल्लाह आज़म हुए सीतापुर जेल से रिहा
सीतापुर। सपा (SAPA) नेता और पूर्व मंत्री आजम खाँ (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्लाह आजम (Abdullah Azam) को जेल से रिहा कर दिया गया है। अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जिला जेल (Sitapur jail) में लंबे अरसे से बंद थे। जेल से उनकी रिहाई (release) के वक्त समाजवादी पार्टी के काफी संख्या में समर्थक (Supporter) वहाँ मौजूद थे। रिहाई के बाद अब्दुल्लाह ने कहा कि उनके परिवार के साथ लंबे समय से ज़्यादती हो रही है और वह आज भी जारी है। अब्दुल्ला ने कहा, मेरे वालिद (आज़म खाँ) के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज (fake case filed) किए गए और बेगुनाह बीमार आदमी को जेल भेजा गया। आज भी उनकी जमानत होने में रुकावट डाली जा रही है लेकिन मुझे उम्मीद है कि न्यायालय (Court) मेरे परिवार को इंसाफ देगा।
चुनाव आयोग ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर समाजवादी पार्टी को जारी किया नोटिस
अब्दुल्ला आजम सीतापुर जिला कारागार (district jail) में 23 महीने से बंद थे। अब्दुल्ला ने कहा कि उनके परिवार के साथ जुल्म (crime) हो रहा है। मेरे बेगुनाह वालिद (innocent father) को फर्जी मुकदमों में फँसाकर जेल में बंद करके रखा हुआ है। आज भी साजिशें की जा रही हैं, ताकि उनकी जमानत (Bail) न होने पाए। उन्होंने कोर्ट पर पूरा भरोसा जताया है। जब उनसे पूछा गया कि 23 माह की रिहाई के बाद सरकार (government) के रुख पर क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि देख लीजिए कि क्या हो रहा है..? लेकिन 10 मार्च को 10 मार्च को जुल्म भी खत्म होगा और जालिम भी तख़्त (Seat) से हटेगा।