अखिलेश यादव को नहीं है दलित वोटों की ज़रूरत इसलिए मैं उनसे नहीं करूँगा गठबंधन: चंद्रशेखर आज़ाद
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और आज़ाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के मुखिया के बीच गठबंधन की खबरें आईं, लेकिन बाद में पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को दलित वोट की जरूरत नहीं है। इसलिए सपा (SAPA) और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन (alliance) नहीं होगा। आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद (Chandra Shekhar Azad) ने NDTV से खास बातचीत में यह बात कही।
नवयुवक अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता अमरौना की फाइनल विजेता बनी लालगंज….
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा “मेरा ये प्रयास था कि वंचित वर्ग का एक गठबंधन बने जिसमें सब की भागीदारी रहे, इसलिए मैंने समाजवादी की तरफ हाथ बढ़ाया, पर जब उनकी समाजवादी पार्टी की सीटों (seats) की संख्या बढ़ने लगी तो भैया (अखिलेश यादव) को लगा कि वे बिना दलितों (Dalits) के ही सरकार (government) बना सकते हैं। ये पूछे जाने पर कि आज की तारीख में क्या आप अलग चुनाव (election) लड़ना चाहेगे..? इस पर चंद्रशेखर ने कहा कि बुलंदशहर (Bulandshahar) की सीट पर आज़ाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी। जिसमें हम पहले भी तीसरे नंबर पर रहे थे।
उन्नाव रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह को कांग्रेस से मिला टिकट, गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा
चंद्रशेखर आज़ाद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा “आप अगर दलित समाज को दो सीटें देकर बेइज्जत करने की बात कर रहे हैं तो यह ठीक नहीं है।” अगर मौका मिले तो क्या आप अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे..? इस सवाल पर चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि बीजेपी (BJP) से लड़ने के लिए हम कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।