उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर (BJP candidate Nand Kishore Gurjar) की परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। नंदकिशोर गुर्जर के कथित विवादित बयान (alleged controversial statement) “लोनी में न अली, न बाहुबली, लोनी मे सिर्फ़ बजरंगबली” के नारे पर जिला निर्वाचन अधिकारी (district election officer) पर चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर उनसे जवाब माँगा गया है।
भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के तहत दर्ज हुआ मुकादमा
रिटर्निंग अफ़सर (returning officer) द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि गुर्जर तीन दिनों के भीतर यानी बुधवार तक लिखित में जमा करें अपनी दलील कि आख़िर धार्मिक आधार पर उन्होंने क्यों दिया नारा..??