उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj) जिले में सदर सुरक्षित सीट से भाजपा विधायक (BJP MLA) जयमंगल कन्नौजिया (JayMangal Kannaujia) के खिलाफ महामारी अधिनियम (Epidemic Act) का उल्लंघन करने के तहत केस दर्ज (Case filed) किया गया है।
आरोप है कि कोरोना पॉज़िटिव (Corona positive) पाए जाने के बावजूद भी विधायक कन्नौजिया सार्वजनिक स्थानों पर घूमते नज़र आए थे। आजतक (AajTak) पर खबर चलने के बाद विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने स्पष्टीकरण (explanation) भी जारी किया है।
“गुलाबी गैंग” की प्रमुख संपत पाल ने टिकट ना मिलने पर पार्टी से दिया इस्तीफ़ा….
उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस अंतराल में उनके संपर्क में आए हैं, वो अपनी कोरोना की जाँच (Corona test) करवा लें। दरअसल, महराजगंज सदर सीट (Maharajganj Sadar Seat) से भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया 13 जनवरी को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे और वे घर पर होम क्वारंटीन (home quarantine) थे। लेकिन इसके बावजूद वे मकर संक्रांति (Makarsankranti) पर शनिवार को वह गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में दिखाई दिए।
यूपी में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना, हर दिन लाखों की संख्या में बढ़ रहे मरीज….
उनकी फ़ोटो भी सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल (photo viral) हो रही है। विधायक जयमंगल कन्नौजिया एक बर्थ-डे पार्टी में भी नज़र आए थे। जिसके बाद वहाँ हड़कंप (stir) मच गया और विधायक के ख़िलाफ़ कोरोना नियमों (Covid protocols) का उल्लंघन करने के तहत केस भी दर्ज किया गया है।
अखिलेश यादव को नहीं है दलित वोटों की ज़रूरत इसलिए मैं उनसे नहीं करूँगा गठबंधन: चंद्रशेखर आज़ाद