यूपी में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना, हर दिन लाखों की संख्या में बढ़ रहे मरीज….
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोनावायरस के मामले (Corona virus) थमते नज़र नहीं आ रहे हैं। यूपी (UP) के कोविड (Covid) के नए मामले दिल्ली (Delhi) के करीब पहुँच गए हैं। यूपी सरकार (UP government) के स्वास्थ्य बुलेटिन (health bulletin) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 17,185 नए मामले सामने आए हैं।
अखिलेश यादव को नहीं है दलित वोटों की ज़रूरत इसलिए मैं उनसे नहीं करूँगा गठबंधन: चंद्रशेखर आज़ाद
जबकि इस दौरान 10 मरीजों की मौत (death) हुई है। यूपी में एक्टिव केसेज़ की संख्या भी एक लाख के पार हो गई है। उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2022 को 383 नए केस सामने आए थे। जबकि तब एक्टिव केस भी महज 1211 ही थे।
नवयुवक अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता अमरौना की फाइनल विजेता बनी लालगंज….
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें लखनऊ (Lucknow) सबसे आगे है। लखनऊ में सबसे ज्यादा 2392, गाज़ियाबाद (Ghaziabad) में 2099, गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) में 1498 और मेरठ (Meerut) में 1206 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी में कोविड-19 के 8802 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
उन्नाव रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह को कांग्रेस से मिला टिकट, गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा
यूपी सरकार के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान गाज़ियाबाद, गोरखपुर (Gorakhpur), शामली (Shamli), गाजीपुर (Ghazipur), चंदौली (Chandauli), बस्ती (Basti), बलिया (Ballia), कुशीनगर (Kushinagar), भदोही (Bhadohi) और श्रावस्ती (Shravasti) जिलों में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई। यूपी में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,963 हो गई है।