ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नवयुवक अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता अमरौना की फाइनल विजेता बनी लालगंज….

0

जौनपुर :- नवयुवक अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का आज का फाइनल मुकाबला लालगंज और लहुआ कला के बीच खेला गया I

टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने उतरी लालगंज की टीम , वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी करते हुए लहुआ कला की टीम 6 ओवर में 59 रन बनाई , जवाब में खेलने उतरी लालगंज की टीम 6 ओवर में 61 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली ।

उन्नाव रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह को कांग्रेस से मिला टिकट, गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा

विजेता टीम को ₹11111 की धनराशि और विजेता की ट्राफी दी गई और उपविजेता टीम को ₹5555 और उपविजेता की ट्रॉफी दी गई I मैन ऑफ द सीरीज लालगंज के कप्तान बाबा को मोबाइल फोन दिया गया जिन्होंने शानदार पूरे टूर्नामेंट के दौरान 135 रन बनाकर 16 विकेट लिए ।

मैच के अध्यक्ष सूरज प्रजापति ,अमन सिंह रघुवंशी , अरविंद राजभर बालेंद्र ( प्रधान ) मैच के समापन करता सपा के नेता दीपचंद राम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट देखने को बहुत कम ही मिलता है पूरी सूझबूझ और अंपायर के निर्णय पर सभी खिलाड़ी अभी खेल रहे हैं I

हस्तिनापुर निर्वाचन क्षेत्र से अभिनेत्री अर्चना गौतम को कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारने के फैसले पर शुरू हुआ विवाद

ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद इस मैदान पर एक बड़ा आयोजन किया जाएगा जिसमें मैं स्वयं उपस्थित रहूंगा ,इस मौके पर प्रवेश सिंह ,कालिदास प्रजापति, राजेश सिंह , अशोक सिंह , अकाश जयसवाल , .शिवलाल प्रजापति ,ऋषभ सिंह , और समस्त सहयोग करता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे I

BSP से त्यागपत्र देने के बाद BJP में शामिल हुए पाँच बार विधायक रह चुके रामवीर उपाध्याय

रिपोर्ट :- आयुष सिंह ( द ए . टी . आई न्यूज़ जौनपुर)

Leave A Reply

Your email address will not be published.