ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोए लोग, कईयों ने दफ़्तर पहुँचकर आत्मदाह करने का किया प्रयास….

0

नई दिल्ली।  पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में वैसे तो हर राज्य में बड़ी पार्टियों के टिकटों को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है, लेकिन यूपी (UP) में चुनावी टिकट (election ticket) को लेकर जद्दोजहद सारी हदें पार करती दिख रही है। यूपी के पहले चरण के लिए सभी पार्टियों ने करीब-करीब अपने टिकट घोषित (ticket announce) कर दिए हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के टिकट की घोषणा के बाद खासा बवाल मचा है।

“गुलाबी गैंग” की प्रमुख संपत पाल ने टिकट ना मिलने पर पार्टी से दिया इस्तीफ़ा….

कोई टिकट न मिलने से फूट-फूट कर रो रहा है तो कोई आत्मदाह (self-immolation) करने पार्टी कार्यालय पहुँच गया है। इन्हीं में शामिल मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) के नेता अरशद राणा हैं, जिनके थाने में फूट-फूट कर रोने का वीडियो (video) खूब वायरल (Viral) हो रहा है। राणा ने कहा, मेरा तमाशा बनाया गया है। मैंने इतने सारे होर्डिंग्स (hordings) लगवाकर पैसा खर्च किया है। मुजफ़्फ़रनगर के थाने में पुलिस (police) को शिकायत देते हुए अरशद राणा (Arshad Rana) रो पड़े थे।

यूपी में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना, हर दिन लाखों की संख्या में बढ़ रहे मरीज….

वो बीएसपी (BSP) से टिकट माँग रहे थे, लेकिन चरथावल से जब उनको टिकट नहीं मिला तो बीएसपी के पदाधिकारियों पर उन्होंने 66 लाख लेने के आरोप जड़ दिए। अरशद राणा ने कहा कि दिल्ली (Delhi) तक होर्डिंग्स लगवाने के लिए वो 50 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। टिकट न मिलने पर रोने वाले ये इकलौते नेता नहीं हैं, इस लिस्ट में प्रदेश के बहुत से नेताओं का नाम शामिल है।

अखिलेश यादव को नहीं है दलित वोटों की ज़रूरत इसलिए मैं उनसे नहीं करूँगा गठबंधन: चंद्रशेखर आज़ाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.