ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कोरोना काल में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अधिवक्ता नहीं कर रहे नियमों का पालन, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराज़गी….

0

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोरोना काल (corona period) में मुकदमों की ऑनलाइन सुनवाई (online hearing of cases) के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा नियम-कायदों का पालन नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई है। वर्चअल सुनवाई (virtual hearing) के लिए सुप्रीम कोर्ट का नया नोटिफिकेशन (notification) जारी किया गया है।

भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर की बढ़ी परेशानियाँ, विवादित बयान देने पर चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस….

इसमें कहा गया है कि वकील (advocate) और याचिकाकर्ता (petitioner) मोबाइल फ़ोन के जरिए वर्चुअल सुनवाई से बचें। सभी वकील और व्यक्तिगत रूप से पेश पक्षकारों (parties) से अनुरोध किया गया है कि वे डेस्कटॉप (desktop) या लैपटॉप (laptop) के माध्यम से अदालत की सुनवाई में शामिल हों।

भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के तहत दर्ज हुआ मुकादमा

उन्हें एक ही डिवाइस के माध्यम से शामिल होने के लिए कहा गया है। साथ ही उसमें सक्षम माइक्रोफ़ोन (microphone) और ऑडियो सिस्टम (audio system) का उपयोग करने को कहा गया है। दरअसल, फ़ोन पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में पेश होने वाले वकीलों से सुप्रीम कोर्ट काफ़ी नाराज हुआ था।

यूपी चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोए लोग, कईयों ने दफ़्तर पहुँचकर आत्मदाह करने का किया प्रयास….

सोमवार को कई वकील स्मार्टफ़ोन पर चीफ जस्टिस (Chief justice) की कोर्ट में पेश हुए जिसमें कोर्ट को वकील की शक्ल नहीं दिख रही थी सिर्फ़ आवाज़ आ रही थी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एनवी रमना (Justice NV Ramana) ने पहले तो उनसे पूछा कि आप भी अपने मोबाइल से ही काम कर रहे हैं।

“गुलाबी गैंग” की प्रमुख संपत पाल ने टिकट ना मिलने पर पार्टी से दिया इस्तीफ़ा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.