ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

“यूपी में का बा” गाने के जरिए गायिका नेहा राठौड़ ने किया यूपी की BJP सरकार पर हमला….

0

नई दिल्ली। भोजपुरी गायिका नेहा राठौड़ (Bhojpuri singer Neha Rathore) ने ‘यूपी में कब बा’ के अपने गाने के जरिये यूपी (UP) की बीजेपी सरकार (BJP government) पर हमला बोला है। राठौड़ ने “यूपी में का बा” के अपने गाने के साथ कोरोनावायरस (Coronavirus) से प्रदेश में हुई मौतों और हाथरस कांड (Hathras scandal) जैसे मुद्दों पर योगी सरकार (Yogi Government) की आलोचना की है। नेहा का यह गाना बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) की आवाज़ में बीजेपी के उस कैंपेन सांग के जवाब में आया है, जिसमें ‘यूपी में सब बा’ (UP Mein Sab Ba) की थीम पर गाया गया है।

नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का काम जल्द होगा शुरू, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी….

सोशल मीडिया (social media) की स्टार नेहा राठौड़ ने ‘यूपी में कब बा’ का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल (YouTube channel) पर अपलोड किया है। साथ ही किसानों को लखीमपुर (Lakhimpur) में कुचलने की घटना को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। राठौड़ के गाने को विपक्षी दल (opposition party) और उनके नेता भी हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

शीतलहर से बुरी तरह बेहाल हुआ उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट… 

Leave A Reply

Your email address will not be published.