उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में चुनाव प्रचार (Election Campaign) ने जोर पकड़ लिया है। बरेली कैंट (Bareilly Cantt) से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी संजीव अग्रवाल को उनके कार्यालय उद्घाटन के मौके पर उनके गले में नोटों की माला (string of notes) डाल दी गई, इसके बाद दूल्हे की पगड़ी भी पहना दी।
UP में तेंदुए ने ली दो मासूमों की जान, आसपास के इलाकों में पसरा भय का माहौल….
जो इस समय चर्चा का विषय (topic of discussion) बन गया है। यूपी चुनाव (UP Election) में पहले चरण के लिए नामांकन (Enrollment) जारी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) में सबसे पहले वाेटिंग (voting) होगी। इसके लिए हर जिले में गहमा-गहमी शुरू गई है। पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी (candidates) घोषित कर दिए हैं।
BJP की तरह कांग्रेस नहीं करती दिखावे का काम, देश हित के लिए उठाती है ठोस कदम: प्रियंका गाँधी…
चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ चुका है। हर रोज कहीं-ना-कहीं अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। इस बीच बरेली कैंट से भाजपा प्रत्याशी संजीव अग्रवाल को उनके कार्यालय उद्घाटन के मौके पर उनके गले में नोटों की माला डाल दी गई, इसके बाद दूल्हे की पगड़ी (groom’s turban) भी पहना दी। जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है।
UP विधानसभा चुनाव से पहले सपा को मिला बड़ा झटका, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा हुईं BJP में शामिल….