ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

CM योगी ने अपने “बाप मार डारिस अँधियारे में, बेटवा बना बा पावर हाउस” ट्विट का दिया जवाब….

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार (government) बनने पर 300 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ़्त (home electricity free) देने के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के वायदे पर सीएम योगी (CM Yogi) ने पलटवार किया है।

UP विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों का वोट बटोरने के लिए हर पार्टी बिछाने लगी बिसात….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिए बिना सपा (SAPA) अध्यक्ष पर तंज कसा और उन्हें वायदे आज़म भी बताया। योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ”बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस…।” सीएम योगी ने ट्वीट के साथ #वायदे_आजम भी लिखा।

कांग्रेस के दिग्गज नेता शब्बीर अब्बास ने अपने सभी पदों से दिया इस्तीफ़ा….

माना जा रहा है कि इस ट्वीट से सीएम ने अखिलेश के साथ आज़म खान (Azam Khan) और उनके बेटे पर भी निशाना साधा है। मंगलवार को जिस दौरान अखिलेश यादव ने नाम लिखाओ और मुफ़्त बिजली पाओ अभियान (campaign) की घोषणा (announcement) की, उस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में उनके साथ आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म (Abdullah Azam) भी मौजूद थे।

BJP प्रत्याशी संजीव अग्रवाल को उनके कार्यालय पर लोगों ने पहनाई नोटों की माला और दूल्हे की पगड़ी…

Leave A Reply

Your email address will not be published.