कांग्रेस के दिग्गज नेता शब्बीर अब्बास ने अपने सभी पदों से दिया इस्तीफ़ा….
आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेता पार्टी बदलने में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा (Agra) में कांग्रेस (Congess) के बड़े नेता में शुमार शब्बीर अब्बास (Shabbir Abbas) ने मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा (resign) दे दिया।
BJP की तरह कांग्रेस नहीं करती दिखावे का काम, देश हित के लिए उठाती है ठोस कदम: प्रियंका गाँधी…
वर्तमान में शब्बीर अब्बास उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के महामंत्री (General Secretary) के पद पर थे। इससे पहले वह कांग्रेस के शहर अध्यक्ष (city president), उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव (General Secretary), ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के सदस्य, एचआरडी मिनिस्ट्री में कॉउन्सिल (HRD Ministry Council) के चेयरमैन (chairman) रह चुके हैं।
UP विधानसभा चुनाव से पहले सपा को मिला बड़ा झटका, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा हुईं BJP में शामिल….
शब्बीर अब्बास का कहना है कि वह पिछले 35 सालों से कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से काम करते रहे हैं, लेकिन अब यह पुरानी कांग्रेस नहीं रही है। इस नई कांग्रेस पार्टी में पार्टी हाईकमान (high command) तक बात तक नहीं पहुँचाई जा सकती है।
BJP प्रत्याशी संजीव अग्रवाल को उनके कार्यालय पर लोगों ने पहनाई नोटों की माला और दूल्हे की पगड़ी…
कांग्रेस पार्टी में अब बढ़ती हुई साम्प्रदायिक (communal), अल्पसंख्यक (Minority) और दलित विरोधी ताकतों (anti dalit forces) से लड़ने की ताकत अब नहीं रही है, जिसके कारण पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दिया है। हालांकि की नई पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अभी कुछ नहीं कहना चाहते। उन्होंने कहा, “यह समय बताएगा कि किस पार्टी (party) में जाऊँगा।”
UP में तेंदुए ने ली दो मासूमों की जान, आसपास के इलाकों में पसरा भय का माहौल….