ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP में तेंदुए ने ली दो मासूमों की जान, आसपास के इलाकों में पसरा भय का माहौल….

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेंदुए ने दो बच्चों की जान ले ली है। उसके खौफ से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। कतर्नियाघाट वन्यजीव सेंक्चुयरी (Katarniaghat Wildlife Sanctuary) के अधिकारियों (officers) ने बताया कि बच्चों का शव (dead body) बरामद किया गया है। हालांकि, तेंदुए के ना पकड़े जाने के कारण आसपास के इलाकों में भय का माहौल (atmosphere of fear) देखने को मिल रहा है। वन विभाग (forest department) के लोग इसको लेकर छानबीन कर रहे हैं।

BJP की तरह कांग्रेस नहीं करती दिखावे का काम, देश हित के लिए उठाती है ठोस कदम: प्रियंका गाँधी…

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कतर्नियाघाट वन्यजीव सेंक्चुयरी (केडब्ल्यूएस) के पास के गाँवों में अलग-अलग मामलों में तेंदुओं के हमले से दो बच्चों की मौत हो गई। वन टीम और पुलिस (police) के साथ स्थानीय लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान (search operation) के बाद मंगलवार को बच्चों के अधकटे शव बरामद किए गए।

UP विधानसभा चुनाव से पहले सपा को मिला बड़ा झटका, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा हुईं BJP में शामिल….

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमला (attack) एक ही तेंदुए ने किया था या दो तेंदुओं ने। एक वन्यजीव विशेषज्ञ (wildlife expert) ने कहा कि यह संभावना नहीं है कि वही तेंदुआ कुछ ही घंटों में हमला करेगा। स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे रात के समय बाहर न निकलें और ग्रुप (group) में ही बाहर जाएँ।

चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, विधानसभा चुनाव में पति-पत्नी की एक-साथ नहीं लगेगी ड्यूटी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.