लखनऊ। कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) ने कांग्रेस के 70 साल के शासन (Governance) को लेकर अक्सर तंज कसने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी (party) ने दिखावा करने के लिए नहीं बल्कि देश के विकास (development) के लिए ठोस कदम उठाए थे।
UP विधानसभा चुनाव से पहले सपा को मिला बड़ा झटका, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा हुईं BJP में शामिल….
प्रियंका ने फेसबुक लाइव (Facebook live) के ज़रिए लोगों के सवालों के जवाब देते हुए कहा, “भाजपा अक्सर यह सवाल करती है कि कांग्रेस ने अपने 70 साल के राज में आखिर क्या किया..? अगर आप देखें तो इन वर्षों में बहुत सी उपलब्धियाँ (Achievements) हासिल की गई हैं।
चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, विधानसभा चुनाव में पति-पत्नी की एक-साथ नहीं लगेगी ड्यूटी….
एम्स (AIIMS) और आईआईटी (IIT) जैसे संस्थान खड़े किए गए। यहाँ तक कि पोलियो का टीका (polio drop) बनाने की प्रक्रिया भी कांग्रेस के शासनकाल में ही शुरू हुई थी क्योंकि कांग्रेस की मंशा देश के विकास के लिए ठोस काम करने की थी, दिखावा (show off) करने की नहीं।”
UP विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज PM मोदी करेंगे वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से संवाद….