लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से ठीक पहले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बड़ा झटका दिया और भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया है।
पत्नी ने ससुराल जाने से किया इंकार तो तैश में पति ने फावड़े से काट दिया गला….
अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्हें खुशी है कि समाजवादी विचारधारा (Samajwadi thinking) का विस्तार हो रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह (अपर्णा यादव) हमारी विचारधारा को भाजपा तक ले जाएँगी।
वैक्सीनेशन के डर से कहीं पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति तो किसी ने इससे बचने के लिए नदी में लगाई छलांग
बुधवार को लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) के दौरान अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले तो मैं उन्हें बधाई दूँगा और शुभकामनाएँ भी। साथ ही साथ हमें खुशी इस बात की है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमारी समाजवादी विचारधारा वहाँ भी पहुँचकर संविधान (Constitution) और लोकतंत्र (Democracy) को बचाने का काम करेगी।
घर में बल्ब बदलने को लेकर हुआ विवाद, व्यक्ति ने बड़े भाई व भतीजे पर चलाईं गोलियाँ….
नेता जी ने बहुत कोशिश की उन्हें समझाने की। वहीं, अपर्णा यादव के बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे क्या टिकट नहीं मिलने की वजह है..? इस सवाल पर अखिलेश यादव बोले कि टिकट अभी पूरे नहीं बाँटे गए हैं। यह इंटरनल रिपोर्ट (internal reports) और जनता के मन पर निर्भर होता है कि किसे टिकट (ticket) मिलेगा और किसे नहीं..??
2017 में BJP के उम्मीदवार रह चुके एसके शर्मा को BSP ने मथुरा विधानसभा सीट से बनाया अपना उम्मीदवार…