जायदाद की लालच में बेटे ने ही रची थी माँ, बाप व भाई की हत्या की फ़िल्मी साज़िश, हुआ खुलासा….
लखनऊ। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर महमूद अली खाँ (65), उनकी पत्नी दरख्शा (62) और बेटे शावेज (26) की हत्या (murder) उनके बड़े बेटे सरफराज़ ने ही की थी। इस हत्या में उसने गुलालाघाट (Gulalaghat) के कर्मचारी अनिल यादव को भी शामिल कर लिया था। सरफराज़ ने हत्या की साजिश पूरे फ़िल्मी अंदाज़ (filmy style) में रची थी।
अगर किसी अन्य मतदाता ने डाल दिया है आपका फर्जी वोट तो भी मतपत्र के ज़रिए आप कर सकेंगे मतदान…
उसने परिजनों की दाल में नींद की 90 गोलियाँ (sleeping pills) मिलाकर खिला दी थीं। फिर अनिल के साथ बांका (dandy) से तीनों का गला काट डाला था। साज़िश (conspiracy) के तहत उसने बहन अनम और पड़ोसियों को उनकी हत्या करने के बाद बता दिया था कि वे लोग जम्मू (Jammu) घूमने गये थे और संभवत: वहाँ के रामबन इलाके (Ramban area) में हुये भूस्लखन (landslide) में लापता (missing) हो गए हैं।
अपर्णा यादव के BJP ज्वाइन करने पर अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर करते हुए दी उन्हें बधाई….
इटौंजा पुलिस (Itaunja police) ने बुधवार को यह खुलासा करते हुए आरोपित सरफराज़ और अनिल को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया। सरफराज़ ने कुबूला कि उसने तीनों के शव अलग-अलग समय में इटौंजा, मलिहाबाद (Malihabad) व माल क्षेत्र (Mall area) में फेंक दिए थे।
पत्नी ने ससुराल जाने से किया इंकार तो तैश में पति ने फावड़े से काट दिया गला….