ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

डिटर्जेंट पाउडर के डिब्बे में लाखों रूपए छुपाकर ले जाने वाले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा….

0

नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बुधवार को एक कार में सवार दो युवकों के पास से चार लाख 72 हज़ार रुपए की कथित अवैध राशि (Invalid amount) बरामद की, जिसे कपड़े धोने के पाउडर के डिब्बों में छिपाकर रखा गया था। 

CM योगी ने अपने “बाप मार डारिस अँधियारे में, बेटवा बना बा पावर हाउस” ट्विट का दिया जवाब….

10 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धन-बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाए गए स्थैतिक निगरानी दल-दो और सेक्टर 58 थाना पुलिस ने सेक्टर 61 में एक कार से 4,72,400 रुपये जब्त (confiscated) किए। कार सवार दोनों युवक नकदी के बारे में कोई दस्तावेज (documents) प्रस्तुत नहीं कर सके।

UP विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों का वोट बटोरने के लिए हर पार्टी बिछाने लगी बिसात….

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार शाम को कार से बरामद 4 लाख 72 हज़ार 400 रुपये की राशि को कपड़े धोने के पाउडर (detergent powder) के डिब्बों में छिपाया गया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ (inquiry) के दौरान कार सवार अरुण कुमार सक्सेना और संजीव कुमार झा बरामद की गई राशि के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके चलते उन्हें गिरफ़्तार (arrest) कर लिया गया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता शब्बीर अब्बास ने अपने सभी पदों से दिया इस्तीफ़ा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.