2017 में BJP के उम्मीदवार रह चुके एसके शर्मा को BSP ने मथुरा विधानसभा सीट से बनाया अपना उम्मीदवार…
मथुरा। जनपद की मांट विधानसभा सीट (Mant Assembly Constituency) से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार (BJP Candidate) रह चुके एसके शर्मा (SK Sharma) को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मथुरा विधानसभा सीट (Mathura Assembly Constituency) से अपना उम्मीदवार बनाया है।
डिटर्जेंट पाउडर के डिब्बे में लाखों रूपए छुपाकर ले जाने वाले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा….
गौरतलब है कि भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य रसायन (State Chemicals) एवं खाद निगम अध्यक्ष (Fertilizer Corporation Chairman) पद तथा भाजपा की सदस्यता से इस्तीफ़ा (resign) देकर शर्मा बुधवार को बसपा में शामिल हुए।
CM योगी ने अपने “बाप मार डारिस अँधियारे में, बेटवा बना बा पावर हाउस” ट्विट का दिया जवाब….
बसपा ने आज ही पार्टी में शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें मथुरा विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा में शामिल होने के बाद शर्मा ने सीट से वर्तमान विधायक (MLA), भाजपा उम्मीदवार एवं प्रदेश सरकार (State Government) में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा (Cabinet Minister Shrikant Sharma) को हराने का ऐलान किया है।
UP विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों का वोट बटोरने के लिए हर पार्टी बिछाने लगी बिसात….