वैक्सीनेशन के डर से कहीं पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति तो किसी ने इससे बचने के लिए नदी में लगाई छलांग
उत्तर प्रदेश। कोविड टीकाकरण (Covid vaccination) को लेकर शुरू में तरह-तरह की भ्रांतियाँ (misconceptions) थीं। टीका लगवाने को लेकर लोगों में हिचक थी और वाजिब या गैरवाजिब कारणों से लोग इसको लगवाने से कतरा भी रहे थे लेकिन बाद में सभी लोगों ने कोविड-19 इंजेक्शन को लगवाना शुरू किया। हालांकि यह डर अभी भी कई इलाकों में बहुत लोगों में देखने को मिल रहा है।
घर में बल्ब बदलने को लेकर हुआ विवाद, व्यक्ति ने बड़े भाई व भतीजे पर चलाईं गोलियाँ….
इसका ताजा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में नज़र आया जहाँ कोविड-19 टीकाकरण करने गए दो टीमों को अजीब हालात से दो-चार होना पड़ा। एक व्यक्ति तो टीम (vaccination team) के डर से पेड़ पर ही चढ़ गया और दूसरा टीका लगाने वाले कर्मचारी (worker) से ही उलझ गया। यह मामला तब सामने आया जब इनका वीडियो वायरल (video viral) हुआ।
2017 में BJP के उम्मीदवार रह चुके एसके शर्मा को BSP ने मथुरा विधानसभा सीट से बनाया अपना उम्मीदवार…
बलिया जिले के रेवती ब्लॉक (Rewati block) के विशुनपुरा गाँव (Vishunpura village) में कोविड-19 इंजेक्शन लगाने के लिए डुगडुगी से लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसी ब्लॉक में टीकाकरण वाले कर्मचारियों कोउस समय अजीबोगरीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा जब गाँव में पहुँचते ही इनके डर से एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया। काफी मान-मनौव्वल के बाद यह शख्स नीचे उतरा। टीकाकरण कराने के लिए उसे मनाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
डिटर्जेंट पाउडर के डिब्बे में लाखों रूपए छुपाकर ले जाने वाले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा….
पेड़ पर चढ़े युवक को तो किसी तरह समझा-बुझाकर उतार लिया गया लेकिन उसी ब्लॉक में नदी के किनारे मछुआरों (fishermen) को टीका लगाने पहुँची टीम को एक नई मुसीबत से सामना करना पड़ा। यहाँ एक मछुआरे ने टीका नहीं लगवाया। यही नहीं, जब टीम ने टीका लगवाने के लिए उस पर दबाव (pressure) डाला तो वह न केवल कर्मचारी से उलझ गया बल्कि डर से सरयू नदी (Saryu River) में कूद गया।
CM योगी ने अपने “बाप मार डारिस अँधियारे में, बेटवा बना बा पावर हाउस” ट्विट का दिया जवाब….