घर में बल्ब बदलने को लेकर हुआ विवाद, व्यक्ति ने बड़े भाई व भतीजे पर चलाईं गोलियाँ….
आगरा। जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र (Jagdishpura police station area) के नगला अजीता (Nagla Ajeeta) में घर में बल्ब बदलने को लेकर हुए विवाद (controversy) के बाद एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई और भतीजे पर गुस्से में गोलियाँ (fired bullets) चला दीं।
2017 में BJP के उम्मीदवार रह चुके एसके शर्मा को BSP ने मथुरा विधानसभा सीट से बनाया अपना उम्मीदवार…
जगदीशपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (Inspector in charge) प्रवींद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात की है। आनंद पाराशर और चंद्र प्रकाश, दोनों भाई एक ही मकान में ऊपर-नीचे के मंजिलों में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे दोनों भाईयों में बल्व बदलने को लेकर विवाद हुआ, जो जल्दी ही मारपीट (Beating) में बदल गया।
डिटर्जेंट पाउडर के डिब्बे में लाखों रूपए छुपाकर ले जाने वाले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा….
अधिकारी (officer) ने बताया कि बात इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई चंद्र प्रकाश ने अपनी लाइसेंसी बंदूक (licensed gun) से गोलियाँ चला दीं जिसमें आनंद पाराशर (50) और उनका बेटा विकास (29) घायल (injured) हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल (hospital) में भर्ती (admit) कराया गया है। पुलिस (police) इस संबंध में आगे की कार्रवाई (action) कर रही है।
CM योगी ने अपने “बाप मार डारिस अँधियारे में, बेटवा बना बा पावर हाउस” ट्विट का दिया जवाब….