ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पत्नी ने ससुराल जाने से किया इंकार तो तैश में पति ने फावड़े से काट दिया गला….

0

मऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ जिले (Mau district) के रानीपुर क्षेत्र (Ranipur Area) में एक व्यक्ति ने साथ जाने से मना करने पर पत्नी की फावड़े से गला काट कर हत्या (murder) कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र (Haldharpur police station area) निवासी सुनील राजभर अपनी पत्नी उर्मिला राजभर (35) को विदा कराने के लिए उसके मायके (Maternal home) रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित पलिया गाँव (Palia village) गया था।

वैक्सीनेशन के डर से कहीं पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति तो किसी ने इससे बचने के लिए नदी में लगाई छलांग

उन्होंने बताया कि उर्मिला सुनील के साथ नहीं जाना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी (verbal fight) हुई और बात बढ़ने पर तैश में आकर सुनील ने उर्मिला पर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस (police) ने शव (dead body) को पोस्टमॉर्टम (autopsy) के लिए जिला अस्पताल (district hospital) भेज दिया है। और हत्यारोपी की तलाश (search) की जा रही है।

घर में बल्ब बदलने को लेकर हुआ विवाद, व्यक्ति ने बड़े भाई व भतीजे पर चलाईं गोलियाँ….

Leave A Reply

Your email address will not be published.