ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भाजपा ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने लखनऊ पहुँचकर लिया मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासत तेज़ है। चुनाव से पहले भाजपा (BJP) के कई नेता पार्टी छोड़कर सपा (SAPA) का दामन थाम चुके हैं। वहीं सपा के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं।

जायदाद की लालच में बेटे ने ही रची थी माँ, बाप व भाई की हत्या की फ़िल्मी साज़िश, हुआ खुलासा….

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव कल देर शाम लखनऊ (Lucknow) पहुँचीं। वह मुलायम सिंह से मिलीं और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने ट्वीट (tweet) किया कि, “भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की सदस्यता (Membership) लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।

अगर किसी अन्य मतदाता ने डाल दिया है आपका फर्जी वोट तो भी मतपत्र के ज़रिए आप कर सकेंगे मतदान…

” गौरतलब है कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छोटे भाई प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी हैं। बीजेपी में शामिल हुईं अर्पणा पहले भी कई बार भाजपा की योजनाओं (plans) की तारीफ कर चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में एक बयान में कहा था कि मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से प्रेरित रही हूँ। मैं हमेशा भाजपा की योजनाओं से बहुत प्रभावित रही हूँ और इसी के चलते मैंने यह पार्टी ज्वाइन (party join) करने का निर्णय भी लिया है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.