ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दो बच्चों की माँ व सगी चाची को लेकर फ़रार हुआ भतीजा, चाचा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

0

वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में प्रेम का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुन हर कोई हैरान हो जा रहा है। वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली दो बच्चों की माँ अपने ही सगे भतीजे के साथ फ़रार हो गई और अपने साथ दोनों बच्चों को भी ले गई। महिला का भतीजे (Nephew) के साथ प्रेम संबंध (love affair) था और उसका पति मुंबई (Mumbai) में रहता था।

UP विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा व अमित शाह अलग-अलग शहरों में करेंगे दौरा

जैसे ही पत्नी के भतीजे के साथ भागने की खबर पति को लगी, तुरंत वह बनारस (Banaras) लौटा और भतीजे के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज (Nominated complaint filed) करा दी। मीडिया रिपोर्ट (media report) की मानें तो जब शख़्स को फोन पर बताया गया कि उसकी पत्नी, भतीजे के साथ बच्चों को लेकर फ़रार हो गई है और काफी समय से उन दोनों का चक्कर (affair) चल रहा था, तब वह घर लौटा।

घर लौटते ही देखा कि उसके बच्चे और पत्नी घर से गायब हैं। आस-पास के लोगों ने उसे बताया कि उसकी पत्नी भतीजे के साथ ही भाग गई है और उसकी पड़ताल (investigation) भी की गई मगर अब तक उसके ठिकाने (whereabouts) का कुछ पता नहीं लग सका है।

BJP प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का बड़ा बयान: “जिसको वैक्सीन नहीं लगवानी है वो जहर खा लें”

Leave A Reply

Your email address will not be published.