ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कोरोना के कारण लगी पाबंदियों से गंगा घाट के नाविक बेहाल, 75 प्रतिशत कमाई का ज़रिया बंद

0

वाराणसी। गंगा पुत्र कहे जाने वाले नाविक इन दिनों परेशान हैं। वजह है कोरोना (Corona) के तीसरी लहर (Third Wave) के कारण वाराणसी (Varanasi) के गंगा घाटों (Ganga ghats) पर लगी पांबन्दी (restrictions), जिसने वाराणसी के हजारों नाविकों (sailors) की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। हालात ये हैं कि सुबह ठंड और शाम को घाटों पर जाने की रोक के आदेश (orders) ने इन हज़ारों नाविकों की जेब को 75 फीसदी तक प्रभावित किया है।

दो बच्चों की माँ व सगी चाची को लेकर फ़रार हुआ भतीजा, चाचा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

जिससे इन नाविकों की जिंदगी में आफ़त खड़ी हो गई है। दरअसल, जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (DM Kaushal Raj Sharma) ने शाम चार बजे के बाद घाटों पर लोगों के जाने पर रोक लगा रखी है। इस रोक के कारण गंगा आरती (Ganga Aarti) की भव्यता भी सिमट गई है। साथ ही पर्यटकों की आवाजाही कम होने के कारण नाव से घूमने वालों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा आधे से भी कम हो गई है। जिसके कारण इन नाविकों को अपना परिवार चलाने में अब दिक्कतों का सामना (face difficulties) करना पड़ रहा है।

UP विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा व अमित शाह अलग-अलग शहरों में करेंगे दौरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.