UPTET एग्ज़ाम के लिए प्रदेश भर में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, जोरों पर हैं तैयारियाँ
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET), रविवार 23 जनवरी 2022 को प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए सुरक्षा (tight security arrangements) के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले परीक्षा (UPTET 2021) नवंबर माह में आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक (paper leak) होने के चलते इसे स्थगित (postponed) करना पड़ा था।
BJP प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का बड़ा बयान: “जिसको वैक्सीन नहीं लगवानी है वो जहर खा लें”
जिसके बाद इस बार प्रशासन (Administration) अलर्ट मोड (alert mode) पर है और किसी भी चूक की गुंजाइश (margin of error) नहीं छोड़ना चाहता। इसी वजह से UPTET 2021 परीक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, अब परीक्षा (UPTET) का लाइव सर्विलांस (live surveillance) नहीं होगा बल्कि हर परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग (CCTV recording) की जाएगी। जिसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में भेजा जाएगा। इस संबंध में केंद्र अधीक्षकों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं। इसके अलावा सभी सीसीटीवी ठीक से काम कर रहे हैं कि नहीं इसके भी प्रमाण पत्र (certificate) भी मँगाए जा चुके हैं।
कांग्रेस की “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने थामा BJP का दामन