ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

विधानसभा चुनाव के आगाज़ के बाद पहली बार अलीगढ़ पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ….

0

अलीगढ़। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) का आगाज़ होने के बाद शनिवार को पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अलीगढ़ (Aligarh) आ रहे हैं। वह दीनदयाल अस्पताल (Deen Dayal Hospital) का निरीक्षण करने के साथ ही कोरोना (Corona) पर काबू करने को लेकर की जा रही कार्यवाही (action) की समीक्षा भी करेंगे। दिल्ली जीटी रोड (Delhi GT road) स्थित रघुनाथ फार्म्स में भाजपा (BJP) व शहर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे। सीडीओ अंकित खंडेलवाल (CDO Ankit Khandelwal) ने बताया कि सीएम का हैलीकॉप्टर रामघाट रोड स्थित पीएसी 38वीं बटालियन में उतरेगा।

अली अहमद की तलाश में जुटी पुलिस, पिता अतीक अहमद के घर में की छापेमारी….

यहाँ से वह सीधे दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण (inspection) करने जाएँगे। यहाँ कोरोना की रोकथाम को लेकर की जा रही कार्यवाही देखेंगे। भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि सीएम यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा रघुनाथ फार्म्स (Raghunath Farms) पहुँचेंगे। यहाँ शहर के 150 प्रमुख उद्योगपित, प्रोफ़ेसर, डाक्टरों व प्रबुद्धजनों संग संवाद करेंगे।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगी प्रियंका गाँधी ने जारी किया अपना यूथ मेनिफेस्टो….

इस कार्यक्रम में सांसद (Member of parliament), शहर व कोल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। सीएम संवाद के बाद शहर विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले सुरक्षा बिहार (Security Bihar) में डोर टू डोर चुनाव प्रचार भी करने जाएँगे। सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को 11 बजे अलीगढ़ (Aligarh) पहुँचने के बाद दीनदयाल अस्पताल जाएँगे। वह करीब दो घंटे तक अलीगढ़ में रूकेंगे।

RLD के पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल के बेटे को शामली से नहीं मिला टिकट, पार्टी से दिया इस्तीफ़ा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.