गोरखपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले की अदालत (court) के द्वार के सामने शुक्रवार को बलात्कार (rape) के एक आरोपी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या (murder) कर दी गई। पुलिस (police) ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक बिहार के मुजफ़्फ़रपुर (Mujaffarpur) का रहने वाला था और वह एक मामले के लिए अदालत में आया था।
कोरोना के कारण लगी पाबंदियों से गंगा घाट के नाविक बेहाल, 75 प्रतिशत कमाई का ज़रिया बंद
उन्होंने बताया कि घटना (Tragedy) के बाद द्वार पर मौजूद दो सुरक्षा गार्डों (security guards) और वाहन स्टैंड प्रबंधक ने हमलावर को दबोच लिया। इस घटना के बाद अधिवक्ताओं (advocates) ने अदालत में घटना के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बाद में अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DGP) अखिल कुमार ने प्रदर्शनकारियों (protesters) को शांत कराया और सुरक्षा में चूक के ख़िलाफ़ कार्रवाई (action) का आश्वासन दिया।
दो बच्चों की माँ व सगी चाची को लेकर फ़रार हुआ भतीजा, चाचा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
कैंट पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे दिलशाद हुसैन नामक व्यक्ति अपने वकील शंकर शरण शुक्ला के बुलावे पर अदालत के द्वार पर पहुँचा। वकील के पहुँचने से पहले ही भागवत निषाद नाम के एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल (licensed pistol) से दिलशाद के सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
UP विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा व अमित शाह अलग-अलग शहरों में करेंगे दौरा
पुलिस ने सेवानिवृत्त सिपाही (retired soldier) भागवत निषाद, पुत्र नंदलाल निषाद को हिरासत (custody) में लिया है लेकिन अभी तक उस पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। भागवत निषाद ने बताया कि 12 फरवरी 2020 को दिलशाद ने उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण (kidnap) कर लिया था और इसके बाद 17 फरवरी को भागवत ने उसके ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज (case filed) करवाया था।
UPTET एग्ज़ाम के लिए प्रदेश भर में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, जोरों पर हैं तैयारियाँ
उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2021 को पुलिस ने हैदराबाद (Hyderabad) में दिलशाद को गिरफ़्तार (arrest) किया और नाबालिग लड़की को उसके चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने दिलशाद को जेल भेज दिया था जो दो महीने पहले जमानत पर जेल से छूटा है। मगर अदालत के इस फैसले से संतुष्ट न होने पर भागवत ने अपने ही तरीके से बेटी को न्याय (justice) दिलाना चाहा और गोलियों से भूनकर आरोपी (charged) की हत्या कर दी।