ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

RLD के पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल के बेटे को शामली से नहीं मिला टिकट, पार्टी से दिया इस्तीफ़ा….

0

मुजफ़्फ़रनगर। राष्ट्रीय लोक दल (RLD) (रालोद) के पूर्व विधायक (Former legislator) राजेश्वर बंसल ने अपने बेटे को शामली विधानसभा सीट (Shamli assembly seat) से टिकट नहीं दिए जाने के बाद पार्टी से इस्तीफ़ा (resign) दे दिया है।

राजेश्वर बंसल और उनके बेटे अखिल बंसल ने बृहस्पतिवार को पार्टी के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को अपने-अपने इस्तीफ़े भेजे। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने शामली से प्रसन्न चौधरी को टिकट दिया था, जो मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल (filing nomination papers) कर चुके हैं। कैराना (Kairaana) से पूर्व विधायक राजेश्वर ने शामली से अपने बेटे अखिल को टिकट देने की माँग की थी।

बेटी के बलात्कारी को फ़ौजी पिता ने कोर्ट के बाहर मारी गोली, उतारा मौत के घाट….

पार्टी के संस्थापक (founder) अजित सिंह ने 2020 में राजेश्वर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त (National General Secretary appointed) किया था और उन्हें क्षेत्र में कद्दावर नेता के तौर पर जाना जाता है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सात चरणों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होंगे। पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान (vote) होगा और 10 मार्च को मतगणना (counting of votes) होगी।

कोरोना के कारण लगी पाबंदियों से गंगा घाट के नाविक बेहाल, 75 प्रतिशत कमाई का ज़रिया बंद

Leave A Reply

Your email address will not be published.