ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अली अहमद की तलाश में जुटी पुलिस, पिता अतीक अहमद के घर में की छापेमारी….

0

प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद (Former MP Atiq Ahmed) के बेटे अली की तलाश में पुलिस टीमें (police teams) छापेमारी (raid) कर रही हैं। चकिया (Chakiya) स्थित अतीक के घर छापेमारी को लेकर अब राजनीति (politics) गरमा गई है। अतीक अहमद की पत्नी एआईएमआईएम (AIMIM) की शहर पश्चिमी प्रत्याशी शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर बदसलूकी (misbehavior) और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। 

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगी प्रियंका गाँधी ने जारी किया अपना यूथ मेनिफेस्टो….

शाइस्ता परवीन का आरोप (allegation) है कि बुधवार की रात एक बजे पुलिसवाले गेट फाँदकर घुसे और गाली-गलौच, तोड़फोड़ करने लगे। घर में कोई भी पुरुष नहीं था। सिर्फ महिलाएँ थीं, इसके बावजूद सभी को जगाकर तलाशी (Search) ली गई। अतीक अहमद के परिवार की ओर से रात में दबिश के दौरान की फ़ोटो भी वायरल (photo viral) की गई। 

RLD के पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल के बेटे को शामली से नहीं मिला टिकट, पार्टी से दिया इस्तीफ़ा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.