ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगी प्रियंका गाँधी ने जारी किया अपना यूथ मेनिफेस्टो….

0

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुटी कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को अपना यूथ मेनिफेस्टो (youth manifesto) (युवा केंद्रित घोषणापत्र) जारी किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) और पार्टी की महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कांग्रेस के विजन डॉक्यूमेंट (vision document) में बेरोजगारी (unemployment) सहित युवाओं से संबंधित कई मुद्दों को हल करने का वादा किया।

RLD के पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल के बेटे को शामली से नहीं मिला टिकट, पार्टी से दिया इस्तीफ़ा….

चुनाव बाद किसी पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि जब ऐसी परिस्थितियाँ आएँगी तब इस पर फैसला किया जाएगा। मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान पत्रकारों (journalists) की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। प्रियंका गांधी ने चुनाव (election) बाद किसी राजनीतिक दल (political party) को समर्थन देकर सरकार (government) में शामिल होने के सवाल पर कहा, “जब ऐसी परिस्थितियाँ आएँगी तब यह तय किया जाएगा।

BJP प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, संबंधित धाराओं में दर्ज हुआ मामला….

अगर ऐसी परिस्थिती आएगी और हम किसी गठबंधन (alliance) की सरकार में शामिल होंगे या समर्थन करेंगे तो हम चाहेंगे कि हमने जो एजेंडा (agenda) महिलाओं और युवाओं (youth) के लिए आप सबके सामने बताया वो पूरा कराएँगे। हम चाहेंगे कि वो एजेंडा पूरा हो और शायद वही एक शर्त (bet) होगी हमारी।

बेटी के बलात्कारी को फ़ौजी पिता ने कोर्ट के बाहर मारी गोली, उतारा मौत के घाट….

Leave A Reply

Your email address will not be published.