बुलंदशहर हिंसा में गिरफ़्तार हुए आरोपी योगेश राज ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के दाखिल किया नामांकन पत्र….
नोएडा। बुलंदशहर (Bulandshahar) में 2018 की हिंसा (violence) में कथित भूमिका को लेकर कुछ समय के लिए गिरफ़्तार (arrest) किए गए योगेश राज ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल किया है। इस हिंसा में एक पुलिस निरीक्षक समेत दो लोगों की जान चली गई थी। स्याना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी (independent candidate) के तौर पर योगेश कुमार के नाम से नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
आज़ादी की चमक क्या आपको दिखती है, हमें तो इन अँधेरे गाँवों में कहीं दूर तक भी नहीं दिखती !

उनके चुनावी हलफ़नामे (election affidavit) में यह जानकारी दी गई है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 10 फरवरी को मतदान (voting) होगा। अपने हलफ़नामे में 12वीं पास योगेश राज ने अपनी उम्र 26 साल बताई है और घोषणा की है कि उनके विरूद्ध दो आपराधिक मामले (criminal cases) हैं जिनमें फैसले का इंतजार है। उनमें एक मामला 2018 की भीड़ हिंसा से जुड़ा है।
कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के फेफड़ों को पहुँचा रही नुकसान, 20 दिन में 388 बच्चे हुए संक्रमित