देश के सबसे लंबे कद वाले व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने थामा सपा का दामन, प्रतापगढ़ से ग्रहण की सदस्यता….
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के इस मौसम में कोई भी पार्टी प्रचार (Publicity) और लोकप्रियता (Popularity) पाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। ऐसा ही कुछ शनिवार को देखने को मिला, जब देश के सबसे लंबे कद वाले व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थामा।
कैराना में साधु स्वीट्स के मालिक से मिले अमित शाह, पूछा किन परिस्थितियों में करना पड़ा था पलायन..?
खुद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) भी इस मौके पर धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ दिखे। समाजवादी पार्टी ने एक बयान में कहा, पार्टी की नीतियों (party policies) एवं अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के धर्मेंद्र प्रताप सिंह (Dharmendra Pratap Singh) ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने धर्मेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी (party) में शामिल करते हुए उम्मीद जताई कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। धर्मेंद्र प्रताप सिंह 46वर्ष के हैं और भारत के सबसे लंबे कद 8 फुट 2 इंच के हैं। इस मौके पर प्रतापगढ़ के सौरभ सिंह भी उपस्थित थे।
आज़ादी की चमक क्या आपको दिखती है, हमें तो इन अँधेरे गाँवों में कहीं दूर तक भी नहीं दिखती !