ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

चाचा-भतीजे के बीच हुआ गठबंधन, इटावा की जसवंत नगर सीट से सपा के प्रत्याशी होंगे शिवपाल सिंह यादव….

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) से पहले पार्टियों के बीच उठापटक का दौर जारी है। प्रदेश में फिर से सत्ता (Power) में लौटने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) इन दिनों छोटे दलों के साथ गठबंधन (alliance) कर रही है।

देश के सबसे लंबे कद वाले व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने थामा सपा का दामन, प्रतापगढ़ से ग्रहण की सदस्यता….

इसी बीच सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के बीच गठबंधन को लेकर पक्की ख़बर आ रही है। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को ट्वीट (tweet) कर जानकारी दी कि इटावा (Etawah) की जसवंत नगर विधानसभा सीट (Jaswant Nagar assembly seat) से शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) सपा व प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी होंगे।

कैराना में साधु स्वीट्स के मालिक से मिले अमित शाह, पूछा किन परिस्थितियों में करना पड़ा था पलायन..?

चाचा भतीजे की जोड़ी इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए सारे जोर लगा रही है। शिवपाल की इस सीट पर पहले से ही बहुत पकड़ है। वे 1996 से यहाँ से विधायक (MLA) रहे हैं। उनसे पहले चार लगातार टर्म्स के लिए इस सीट से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) विधायक रहे थे।

बुलंदशहर हिंसा में गिरफ़्तार हुए आरोपी योगेश राज ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के दाखिल किया नामांकन पत्र….

Leave A Reply

Your email address will not be published.